मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
साँची विकास खंड की ग्राम पंचायत अम्बाडी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरे जाने हेतु आयोजित कैम्प का भोपाल संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया द्वारा दीप प्रज्वलन और फिता काट कर शुभारंभ किया गया।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं, नागरिकों को लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी पात्र महिलाओं से आवेदन भरने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के लिए महिला की समग्र आईडी में इकेवायसी होना जरूरी है। यह सभी जगह निशुल्क की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति या दुकानदार द्वारा फॉर्म या ई केवायसी के रुपए मांगे जाने पर उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। इसी बीच भोपाल
संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया द्वारा महिलाओं को माइक देकर पूछा कि आपके खाते में जो 1 हजार रूपए आएंगे उनका आप कैसे उपयोग करेंगी इसी बीच सुनीता नायक, उर्मिला कुशवाहा, और सीमा अहिरवार ने माइक लेकर कहा की जो 1 हजार रूपए मिल रहे है उनसे हमारे घर में खर्च करने में काफी हद तक सुविधा मिलेगी महिलाओं ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा जो 1 हजार रूपए दिए जा रहे हैं उससे हम महिलाओं को काफी हद तक खर्च मे सुविधा मिलेगी हम अपने जरूरतों का सामान ले सकेंगे महिलाओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को 1हजार रूपए महीने देने पर उनका धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया , एसडीएम एलके खरे , जनपद उपाध्यक्ष वैजयंती, गंगाराम चोकसे, जनपद सीईओ बिंदु सूर्यवंशी, तहसीलदार अनिल कुमार द्विवेदी सरपंच कुंती रमेश अहिरवार सचिव लक्ष्मीनारायण शाक्य, चरण सिंह, हरिओम साहू मुकेश अहिरवार अनिल अहिरवार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी गांव के महिला और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि लाडली बहना योजना अंतर्गत आवेदन भरे जाने के लिए ग्रामों तथा नगरों के वार्डों में कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। कैम्प में फॉर्म भरने हेतु आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही हेल्प काउंटर भी स्थापित किया गया है।