राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) ने कोयला खरीद के नाम पर एक बार फिर फ्यूच सरचार्ज का भार बिजली उपभोक्ताओं पर डाल दिया है। राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (आरईआरसी) से मिली मंजूरी का हवाला दिया गया है। अप्रैल 2023 में जारी होने वाले बिजली बिलों में 31 पैसे प्रति यूनिट राशि फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली होगी। इसमें 12 पैसे प्रति यूनिट पहले से चली आ रही वसूली है, जबकि 19 पैसे प्रति यूनिट का नया भार जोड़ा गया है।
562 करोड़ रुपये फ्यूल सरचार्ज के नाम वसूलेंगी बिजली कंपनियां
तीनों डिस्कॉम कंपनियां जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) करीब 562 करोड़ रुपये फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली करेंगी।
उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 150 से 600 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज जुड़कर आएगा
प्रति उपभोक्ता बिजली बिल में 150 से 600 रुपये तक का अतिरिक्त भार इससे आएगा। डिस्कॉम्स ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कृषि और 100 यूनिट तक फ्री बिजली वाले उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्हें सरकार सब्सिडी दे रही है। मौजूदा कांग्रेस सरकार में फ्यूल सरचार्ज के रूप में अब तक बिल में औसतन 35 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भार आ चुका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.