रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर में शनिवार मुख्य सड़क से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर आए दिन भारी वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही है जिससे एक माह में दो युवा अपनी जान गवा चुके हैं 21 मार्च को रेलवे स्टाक यार्ड माल mp 04 hf 2677 ट्रक ने रात 8 बजे 28 वर्षीय युवा जसवंत पिता दयाराम धाकड़ निवासी तेंदूखेड़ा की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद 22 मार्च को मंडीदीप नगर के युवाओं ने इस मुद्दे को लेकर स्टेशन रोड पर चक्का जाम कर दिया साथ ही प्रशासन होश में आओ पुलिस प्रशासन होश में आओ के जमकर नारेबाजी की थाना प्रभारी मंडीदीप नरेंद्र पांडे द्वारा सभी युवाओं को समझा कर हटाने का प्रयास किया गया लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे इन युवाओं की मांग थी कि स्टेशन रोड मंडीदीप को सुबह 7 से 11 बजे तक नो एंट्री जोन घोषित किया जाए साथ ही मंडीदीप रेलवे रैक की ओर जाने वाला रास्ता अन्यत्र कहीं से किया जाए दुर्घटना में मृत युवा के परिवार को क्षतिपूर्ति के रूप में सहायता प्रदान की जाए एवं स्टेशन रोड पर व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें बनाकर किया गया अतिक्रमण शीघ्र अतिशीघ्र हटाया जाए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुवीर सिंह मरावी ने इन सभी युवाओं की मांग सुनकर जल्द से जल्द इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया जिसके बाद युवा साथियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया।
जिला परिवहन विभाग करे वाहनों की जांच
जानकारों की माने तो इस मार्ग पर लगभग 150 ट्रक स्टाक यार्ड से गल्ला लेकर बीच मार्केट से होकर गुजरते है प्रतिदिन इन वाहनों की वजह से जाम की स्तिथि बनती है वही इन वाहनों में कई कंडम वाहन भी सड़को पर दौड़ रहे पर जिम्मेदार जिले का ट्रैफिक विभाग न कभी इनके ड्राइवर का लाइसेंस ,फिटनेस और बीमा चेक करने की कार्यवाही नहीं करता है जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है परिवहन विभाग को स्टॉक यार्ड पर चल रहे वाहनों के संपूर्ण दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए