Let’s travel together.
Ad

कब करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, कितना काम बाकी? ट्रस्ट ने दिए ये जवाब

24

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में विकास कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा के साथ राममंदिर निर्माण की प्रगति देखी थी। कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने राममंदिर के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति से सीएम को रू-ब-रू कराया।

राममंदिर का भूतल (गर्भगृह) कब तक तैयार हो जाएगा? कितना काम अभी और बाकी है… रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब करेंगे, तारीख तय की कि नहीं…?। ये सवाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रामजन्मभूमि में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से पूछे थे। सीएम के सवाल पर ट्रस्ट के महासचिव ने उन्हें अपनी योजना से अवगत कराया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में विकास कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा के साथ राममंदिर निर्माण की प्रगति देखी थी। कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने राममंदिर के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति से सीएम को रू-ब-रू कराया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बारे में उपरोक्त सवाल पूछे थे। उन्होंने यह भी पूछा कि स्थल कब तक तैयार हो जाएगा।

चंपत राय ने बताया कि हमने अपनी योजना से सीएम को अवगत करा दिया है। निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्य संतोषजनक तरीके से आगे बढ़ रहा है। दिसंबर 2023 तक भूतल यानी गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा। कहा कि जब प्राण प्रतिष्ठा करनी होगी, उससे एक महीने, 15 दिन पहले तारीख घोषित कर दी जाएगी। पहले से तारीख घोषित करना ठीक नहीं है, कुछ लोग षड्यंत्र भी कर सकते हैं।
एक सवाल के जवाब में चंपत राय ने कहा कि काशी कॉरिडोर का उद्घाटन दिसंबर में हुआ था। मैंने काशी के विद्वानों से राय ली है। हम दिसंबर में भी प्राण प्रतिष्ठा कर सकते हैं। मकर संक्रांति के आसपास की तिथि भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए देखी जा रही है। विद्वान व संत-धर्माचार्य जो मत देंगे, उसी के तहत योजना बनेगी।

15 दिन में शुरू हो जाएगा बीम रखने का काम

चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह का काम तीव्र गति से चल रहा है। बीम के सभी पत्थर निर्धारित ऊंचाई तक रखे जा चुके हैं। जो कुछ बचे हैं, वह जल्द ही निर्धारित ऊंचाई तक पहुंच जाएंगे। राममंदिर की सीढ़ियां भी तेजी से बन रही हैं। बताया कि उम्मीद है कि 15 दिन बाद बीम रखने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। बीम ढालने के बाद छत ढालने का काम शुरू किया जाएगा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811