मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ठेकेदार के पिता का रेलवे ट्रक के पास शव मिला जिससे सेमरा गांव में सनसनी फैल गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक सिंह पिता वंशराज सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी भोपाल का रहने वाला था दीवानगज रेलवे स्टेशन पर अशोक सिंह के पुत्र का कई दिनों से केवल डालने का काम चल रहा था ठेकेदार को कई दिनों से केवल काटने की शिकायत मिल रही थी शनिवार को ठेकेदार के पिता अशोक सिंह और सुपरवाइजर राशिद मियां सेमरा बनखेड़ी मार्ग के पुल के पास कार खड़ी कर केबिल

देखने चले गए जबकि सुपरवाइजर राशिद मियां आगे निकल गए जबकि अशोक सिंह पीछे रह गए थे शनिवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से अशोक सिंह की मौत हो गई मौत की सूचना रात में ही पुलिस को मिली सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी रविवार सुबह रायसेन एसपी विकास कुमार शाहबाल,थाना प्रभारी देवेंद्र पाल और चौकी प्रभारी बीरबल सिंह घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटनास्थल का मुआयना किया इसके बाद घटनास्थल पर एसएफएल की टीम भी पहुंची।

अशोक सिंह के पास दो मोबाइल थे दोनों मोबाइल ट्रक के नीचे दूरी दूरी पर मिले हैं कार की चाबी भी वहीं पर पड़ी हुई थी सुबह परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए परिजनों का कहना था कि रात 8 बजे हमारी अशोक सिंह से बात हुई थी इसके बाद उनका फोन नहीं लगा परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है घटनास्थल पर दीवानगंज के मेडिकल ऑफिसर एके माथुर भी पहुंचे मगर हत्या की आशंका के मद्देनजर रायसेन पुलिस ने अशोक सिंह का पीएम के लिए भोपाल एम्स भेज दिया गया भोपाल एम्स में रविवार को पीएम नहीं हो सका है अशोक सिंह का पीएम सोमवार को होगा
रायसेन एसपी विकास कुमार सहबाल का कहना है की प्रथम दृष्टिता से लगता है कि अशोक सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है पुलिस बारीकी से जांच कर रही है जो भी निकल कर आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी