Let’s travel together.

रेलवे ठेकेदार के पिता का रेलवे ट्रक के पास शव मिला

0 336

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ठेकेदार के पिता का रेलवे ट्रक के पास शव मिला जिससे सेमरा गांव में सनसनी फैल गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक सिंह पिता वंशराज सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी भोपाल का रहने वाला था दीवानगज रेलवे स्टेशन पर अशोक सिंह के पुत्र का कई दिनों से केवल डालने का काम चल रहा था ठेकेदार को कई दिनों से केवल काटने की शिकायत मिल रही थी शनिवार को ठेकेदार के पिता अशोक सिंह और सुपरवाइजर राशिद मियां सेमरा बनखेड़ी मार्ग के पुल के पास कार खड़ी कर केबिल

देखने चले गए जबकि सुपरवाइजर राशिद मियां आगे निकल गए जबकि अशोक सिंह पीछे रह गए थे शनिवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से अशोक सिंह की मौत हो गई मौत की सूचना रात में ही पुलिस को मिली सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी रविवार सुबह रायसेन एसपी विकास कुमार शाहबाल,थाना प्रभारी देवेंद्र पाल और चौकी प्रभारी बीरबल सिंह घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटनास्थल का मुआयना किया इसके बाद घटनास्थल पर एसएफएल की टीम भी पहुंची।


अशोक सिंह के पास दो मोबाइल थे दोनों मोबाइल ट्रक के नीचे दूरी दूरी पर मिले हैं कार की चाबी भी वहीं पर पड़ी हुई थी सुबह परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए परिजनों का कहना था कि रात 8 बजे हमारी अशोक सिंह से बात हुई थी इसके बाद उनका फोन नहीं लगा परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है घटनास्थल पर दीवानगंज के मेडिकल ऑफिसर एके माथुर भी पहुंचे मगर हत्या की आशंका के मद्देनजर रायसेन पुलिस ने अशोक सिंह का पीएम के लिए भोपाल एम्स भेज दिया गया भोपाल एम्स में रविवार को पीएम नहीं हो सका है अशोक सिंह का पीएम सोमवार को होगा

रायसेन एसपी विकास कुमार सहबाल का कहना है की प्रथम दृष्टिता से लगता है कि अशोक सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है पुलिस बारीकी से जांच कर रही है जो भी निकल कर आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811