हिंदी सिनेमा में पिछले काफी समय से बायोपिक का क्रेज बढ़ता जा रहा है, लेकिन दर्शकों की इसमें रुचि कम होती जा रही है। दूसरों की सफलता या असफलता की कहानी दर्शक ओटीटी पर तो भले चाव से देख लें, लेकिन अब बायोपिक के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कम ही करते हैं। हालांकि फिर भी मेकर्स बायोपिक बना रहे हैं। पिछले दिनों राम चरण ने विराट कोहली की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि मशहूर शेफ संजीव कपूर की बायोपिक बनने जा रही है और इसके लिए उन्होंने अभिनेता भी चुन लिया है।
पिछले दिनों खबर आई थी कि सुपर शेफ तरला दलाल पर फिल्म बनने जा रही है। हाल ही में शेफ संजीव कपूर ट्विंकल खन्ना के चैट शो में आइकॉन्स में नजर आए। इस दौरान ट्विंकल ने संजीव से सवाल पूछा कि अपनी बायोपिक के लिए आप किस अभिनेता को चुनेंगे। या फिर पहले से ही उन्होंने किसी को कास्ट कर लिया है तो इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी दें।
ट्विंकल के इस सवाल पर संजीव कपूर ने कहा, अक्षय कुमार जी कहां हैं? वह तो खाना भी अच्छा बनाते हैं। बता दें कि अक्षय कुमार खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह खाना बनाना जानते हैं। अक्षय अभिनेता बनने से पहले शेफ थे और थाईलैंड में उन्होंने शेफ का काम किया है। हालांकि अक्षय कुमार संजीव कपूर की बायोपिक में काम करेंगे या नहीं अभी इसपर असमंजस है।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘ओएमजी 2’ में नजर आएंगे। अभिनेता के पास पाइपलाइन में ‘सोरारई पोटरू’ रीमेक और ‘कैप्सूल गिल’ भी है। अक्षय कुमार ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए टाइगर श्रॉफ के साथ भई काम कर रहे हैं। वहीं अभिनेता ‘हेरा फेरी 3’ के लिए परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं।
अक्षय ने कथित तौर पर दिनेश विजान की अगली एक्शन ड्रामा ‘स्काई फोर्स’ के लिए भी साइन किया है। अक्षय कुमार कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा महेश मांजरेकर की ‘वेदत मराठे वीर दौड़े सात’ के साथ मराठी फिल्मों में भी अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.