चतुर्थश्रेणी सरकारी कर्मचारी घोषित करने की कर रहे है सरकार से मांग
अनुराग शर्मा
सीहोर। बुधवार को कोटवार अर्धनग्र हो गए। बरसते पानी में कोटवारों ने नारेबाजी की। कोटवार 10 मार्च से कामबंद हड़ताल पर है। जिले के 1046 ग्राम चौकीदार कामबंद हड़ताल में हिस्सा ले रहे है। मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के प्रदेश व्यापी अहवान पर कोटवार धरना दे रहे है। कोटवार परमानेंट नहीं हैा कोटवार कभी रिटायर भी नहीं होते है। लम्बे वक्त से कोटवार वेतन बढाने,आवागमन भत्ता देने सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने की मांग कर रहे है।
कामबंद हड़ताल पर बैठे कोटवारों ने इस पहले प्रदेश सरकार के अडिय़ल रवैये से परेशान होकर मानव श्रृुंखला बनाई जनता से झोली फैलाकर भीख मांगली है यही नही मंगलवार को गेंहु का भुसा,लकड़ी का बुरादा बालूरेत और पेड़ के सूखे पत्ते खाकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने हालातों से अवगत कराया है। कोटवारों ने गांवों में लाडली बहना योजना की डोंढी पीटकर सूचना देने से भी इंकार कर दिया है। बरसते पानी में अर्धनग्र होकर कोटवारों ने तीन घंटे तक सरकार की बैरूखी के खिलाफ नोरबाजी कर आक्रोश प्रकट किया। हड़ताल पर बैठे कोटवारों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और गौरव सन्नी महाजन के द्वारा अपना समर्थन दिया गया।
कोटवारों की हड़ताल अब असर दिलाने लगी है। राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, विघुत मंडल तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत सहित अन्य विभागों मेंं कोटवारों की कमी अधिकारियों को खलने लगी है। गांवों में कोटवारों के नहीं होने से पटवारी सीमांकन, सूचना का अदान प्रदान जैसे कार्य नहीं कर पा रहे है। मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय ने कहा की बढ़ती महंगाई में ग्राम चौकीदार मात्र 13 रूपये रोज में सरकार के 18 विभागों के लिए दिन रात काम रहा
हड़ताल धरना प्रदर्शन में मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ की महिला कोटवार कोमल बाई, चिंता बाई गोयल हिम्मत सिंह मेहर, लीलाकिशन मालवीय, दिलीप मालवीय,राधेश्याम मालवीय, केवल राम मालवीय, निदेश मेहरा, रामलाल मालवीय, मुकेश मेहरा, मेहरवान सिंह, दिनेश पेठारी,संतोष मालवीय, ओमप्रकाश मेहारा, रामभरोश मेहरा, मेहरबान सिंह राजेंद्र मेहरा, सुरेश मालवीय, हरिनारायण सोलंकी जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय जिला उपाध्यक्ष कालुराम मालवीय, जिला सचिव देवसिंह मालवीय,सहायक सचिव औंकारीलाल, सलाहाकार रामदास, जिला महामंत्री हरीश मालवीय,जिला संगठन मंत्री अमरसिंह मालवीय,जिला कोषाध्यक्ष देवकरण पंवार,कमलसिंह,जिला प्रचारमंत्री सतीश मालवीय, जिला सूचना मंत्री रामभरोस भीलाला ,जिला संरक्षक लाखन सिंह, भौरा रामलाल, भादरसिंह फूलसिंह, हजीपुर राकेश मालवीय, शेखपुर हरिनारायण भैयालाल नारसिंह जी मुरलीधर मालवीय कमलेश नागर, तह जावर राजेश मालवीय लल्लू सेन, मुकेश,रमेश,जीवन सिंह,दीलीप, संतोष कुमार,रामधार नागर,सुनील भारती,राजेश मालवीय,रामकिशन मालवीय रामकिशन मालवीय सुरेश मालवीय सुरेश मालवीय आदि कोटवार शामिल रहे