बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
बर्षो से अतिक्रमण की चपेट मे आबकारी विभाग की भूमि पर तथाकथित लोगो ने अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण कर लिये है।
अनेको वार यह भूमि जांच के दायरे मे आयी पर रफादफा कर दी गयी ।अन्तत नगर षरिषद ने यह भूमि शरद राय को आवंटित कर दी जिसे किराये पर दे दिया गया।
तहसीलदार संतोष विटोलिया एव़ आबकारी अधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने वताया कि खसरा क्र.177 का भू भाग जिसका क्षेत्रफल 3600वर्गफिट है कस्टम विभाग के व्दारा आबकारी विभाग को दी गयी थी । उस पर कुछ लोगो ने पक्का निर्माण कर के कब्जा जमा लिया है।
तहसीलदार ने बतायाअतिक्रमणकारियो को नोटिस देकर वास्तविक स्थिति को देखा जायेगा उसके वाद सही पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के ऐसे कई मामले नगर मे है शहीद स्मारक,पुराना पुलिस विभाग का सी आई बंगला,ए डी आई आफिस शिक्षा विभाग,वारना कालोनी,आदि जो अधिकारियो की लापरवाही को उजागर करते है।