Let’s travel together.

धरना स्थल से रातों रात गायब हुईं वीरांगनाएं, समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया…

39

जयपुर | जयपुर में सचिन पायलट के घर के बाहर पिछले दस दिन धरने पर बैठी वीरांगनाओं को रातों रात धरना स्थल से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि रात तीन बजे पुलिस उनको एंबुलेंस में बैठाकर ले ग

वीरांगनाओं के दस दिन से चल रहे धरने का एक रहस्यमय परिस्थितियों में अंत हो गया। वीरांगनाओं के साथ क्या हुआ कहां गई। किसी को इस बात की जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि जयपुर के सिविल लाइन इलाके में सचिन पायलट के बंगले के बाहर रात तीन बजे पुलिस वीरांगनाओं को एंबुलेंस में बैठाकर कहीं ले गई। कहा जा रहा है कि पुलिस ने उनको घर छोड़ दिया है। हालांकि पुलिस अभी इसको लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। जानकारी मिली है कि धरने के समर्थकों को भी शांति भंग में गिरफ्तार कर सेज थाने लाया गया है।

मीणा के जाते ही पुलिस उठा ले गई

जानकारी के अनुसार रात को धरनारत लोग सचिन पायलट के घर के सामने एक निर्माणाधीन मकान में बारिश के चलते शरण लेने के लिए गए थे। तभी पुलिस ने एक जत्था वहां तैनात कर दिया। जिस समय डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कुछ समय के लिए धरना स्थल से निकले उसी समय पुलिस ने तीनों वीरांगनाओं को एम्बुलेंस में बैठाकर धरना स्थल से रवाना कर दिया गया और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।

थाने के बाहर धरने पर बैठे मीणा

पुलिस ने इस मामले में अभी कोई भी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के ने वीरांगनाओं को धरना स्थल से हटाया है। वहीं, समर्थकों की हिरासत की सूचना के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी सेज थाने पहुंचे गए हैं और अब वह थाने के बाहर ही धरना दे रहे हैं। मीणा के धरने को देखते हुए थाने के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811