संत शिरोमणि रविदास जयंती पर शहर में निकली विशाल शोभायात्रा, श्री हिंदू उत्सव समिति ने किया जोरदार स्वागत
सी एल गौर
रायसेन। जिला मुख्यालय स्थित कलई पुरा माता मंदिर से जिला अहिरवार समाज संगठन के तत्वाधान में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो कि चोपड़ा मोहल्ला, पुराना कोतवाली, राम जानकी मंदिर होते हुए तीपट्टा बाजार माता मंदिर चौराहा, महामाया चौक से होकर रामलीला गेट के सामने आई जहां श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया, इस मौके पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति द्वारा जिला अहिरवार समाज संगठन के अध्यक्ष झब्बू लाल अहिरवार का साल श्रीफल के साथ सम्मान किया। इससे पूर्व संत रविदास जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना भी की। श्री हिंदू उत्सव समिति की ओर से स्वागत करने वालों में समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति, भैया लाल कुशवाहा, संतोष साहू, शंकर लाल चक्रवर्ती, संघर्ष शर्मा, मूलचंद कुशवाहा, मनोज चौरसिया, राजू महेश्वरी, अरुण वैष्णव, गिरजेश कुशवाह, रूपेंद्र चक्रवर्ती, मनोज यादव, कैलाश गौर राहुल करण, कंछेदी चक्रवर्ती, बाबूलाल चक्रवर्ती, लोकनाथ साहू, अशोक मांझी सहित समिति के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में निकाली गई विशाल शोभायात्रा का शहर में पुष्प वर्षा कर जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया शोभायात्रा में जिला अहिरवार समाज संगठन के पदाधिकारियों एवं समाज के महिला पुरुषों एवं बच्चों ने उत्साह के साथ काफी संख्या में भाग लिया।