Let’s travel together.

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्ती, 14 मार्च तक कर सकतें हैं आवेदन

30

Recruitment 2023: बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 500 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत ऑल इंडिया में एक्वीजिशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके लिए 21 से 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

अहमदाबाद- 25 पद
इलाहाबाद- 9 पद
आणंद (गुजरात) – 8 पद
बरेली (UP)- 9 पद
बेंगलुरु- 25 पद
भोपाल- 15 पद
चंडीगढ़- 8 पद
चेन्नई- 25 पद
कोयंबटूर-15 पद
दिल्ली- 25 पद
एर्नाकुलम-16 पद
गुवाहाटी- 8 पद
हैदराबाद- 25 पद
इंदौर- 15 पद
जयपुर-10 पद
जालंधर- 8 पद
जोधपुर- 9 पद
कानपुर-16 पद
कोलकाता- 25 पद
लखनऊ- 19 पद
लुधियाना- 9 पद
मंगलौर- 8 पद
मुंबई- 25 पद
नागपुर-15 पद
नासिक- 13 पद
पटना- 15 पद
पुणे- 17 पद
राजकोट-13 पद
सूरत- 25 पद
उदयपुर- 8 पद
वडोदरा- 15 पद
वाराणसी- 9 पद
विशाखापट्टनम- 13 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट्स का किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक, फॉरेन बैंक, ब्रोकिंग फर्म, सिक्योरिटी फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनीज में से किसी में काम करने का अनुभव होना चाहिए।

एज लिमिट
500 पदों पर होने जा रही भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 28 साल रखी गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी को नियम अनुसार राहत दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद होगा।

सैलरी
सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 32,600 से लेकर 41,300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क भरना होगा। जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। हालांकि, एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए ही है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
यहां सम्बन्धित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ-साथ ऑनलाइन ऐप्लीकेशन के पेज पर जाने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है।
आवेदन के पेज पर उम्मीदवारों को अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अलॉट रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811