Let’s travel together.
Ad

सिंगरौली के मोरवा में अनियंत्रित पिकअप पलटी, दो की मौत

26

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास बुधवार को पिकअप वाहन पलट गया। 30 वर्षीय देवसर निवासी हालमुकाम चितरंगी की सुशीला अगरिया व 40 वर्षीय तिलकधारी गोड़ निवासी चितरंगी की घटनास्थल पर मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोगों घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में भर्ती कराया गया है। जहां छह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। हादसे के बाद चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। रोज की तरह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे। बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला चक्का फट गया जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दर्जन भर लोग भी जख्मी हो गए वहीं चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए।

हादसे में यह हुए घायल

अक्षय कुमार पिता राम सिंह, माया पिता शिवबरण, भूकयान सिंह पिता भान सिंह, रामप्रताप पनिका पिता बाबूलाल पनिका, सोनमती गोड पिता सूरजभान गोड़, रानी, हेमवती पिता सूरज लाल, शिव कुमार पनिका पिता रामदास पनिका, श्याम लाल पिता मनोहर, अर्जेंट सिंह पिता दिलीप सिंह समेत कुछ अन्य घायल हुए हैं।

घायलों का हाल जानने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

एसडीएम विकास सिंह, नयाब तहसीलदार जानवी शुक्ला समेत बचाव कार्य में लगे एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह और गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा पहुंचकर लोगों का हाल जाना और उन्हें हर संभव इलाज का भरोसा दिलाया।

संसाधन नहीं, भेड़ बकरियों की तरह आने को मजबूर

बता दें कि ग्रामीण अंचलों से संसाधन कम होने के कारण पिकअप वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह भरकर मजदूर प्रतिदिन मोरवा आते हैं। घटना में घायल लोगों ने बताया कि पिकअप खचाखच भरी थी। प्रतिदिन उन्हें इसी तरह जान हतेली पर लेकर मजबूरी में मजदूरी करने आना पड़ता है।

पुलिस के पत्राचार का भी नहीं हुआ असर

बता दें कि पुलिस अधिकारियों द्वारा कई बार सुदूर अंचल से बस सेवा शुरू कराने के लिए पत्र भी लिखा गया था, परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811