Let’s travel together.

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर

26

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। रविवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए वो कोलकाता पहुंचे। जहां ईडन गार्डन में उन्होंने सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट भी खेला। कुछ समय से ये चर्चाएं हो रही हैं कि रणबीर कपूर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड रोल प्ले करेगें। कोलकाता पहुंचे रणबीर ने इस बारे में अब क्लियर कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई फिल्म अभी उन्हें ऑफर नहीं हुई है। साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर पर बन रही बायोपिक में काम करने की बात कही।

रणबीर कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने के सवाल पर कहा, ‘मुझे लगता है दादा एक लिविंग लीजेंड हैं, न केवल भारत में बल्कि दुनिया में। उनकी बायोपिक बहुत स्पेशल होगी। दुर्भाग्य से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर्स अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।’रणबीर ने इसके साथ ही ये भी कंफर्म किया कि वो किशोर कुमार की बायोपिक पर 11 सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं। हम इसे अनुराग बासु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ये मेरी अगली बायोपिक होगी। मैंने अभी तक दादा पर जो बायोपिक बन रही है उसके बारे में कुछ सुना नहीं है तो उसके बारे में कुछ पता नहीं है।’

कोलकाता पहुंचे रणबीर कपूर ने सौरव गांगुली के साथ फिल्म को प्रमोट किया। दोनों ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए खास टी शर्ट पहनी हुई थी। रणबीर की टीशर्ट पर ‘रणबीर मक्कार 11’ और सौरव की टीशर्ट पर ‘दादा झूठी 11’ लिखा था।बता दें कि रणबीर कपूर कई दिनों से अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में वो श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। वहीं फिल्म की बपात करें तो ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

सामुदायिक भागीदारी से मध्यप्रदेश को टीबी से मुक्त करेंगे: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     रेंज आफिसर अरविंद अहिरवार सेंट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित     |     प्रचार रथ को किया रवाना,मडिया बांध के 13 ग्रामों में करेगा प्रचार जिन्हें मिलेगा सिंचाई का लाभ     |     वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह ने फिल्म कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     अस्पताल मार्केट व पुराना स्टैंड से हटाया अतिक्रमण,नगर पालिका राजस्व पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811