Let’s travel together.
Ad

बॉलीवुड के इन सितारों के पास हैं, फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन

24

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके शौक काफी महंगे हैं। उनके पास शानदार घर होने के साथ बेहतरीन गाड़ियां और प्राइवेट जेट तक हैं। इन कलाकारों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनके पास सबसे महंगी वैनिटी वैन भी है। जब भी ये कलाकार शूटिंग के लिए जाते हैं तो वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। कह सकते हैं कि वैनिटी वैन इन कलाकारों का दूसरा घर है। दरअसल बॉलीवुड स्टार्स के पास दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी वैनिटी वैन हैं, जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की वैनिटी वैन भी इंडस्ट्री की महंगी वैनिटी वैन में से एक है। उनकी इस वैनिटी वैन को भी दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया था, जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये है। एक्टर की वैनिटी वैन में दो कमरे, एक छोटा सा हॉल और बाकी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वैनिटी वैन भी काफी महंगी है। उनकी इस वैनिटी वैन को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने तैयार किया। वैन के अंदर के हिस्सों में कांच का इस्तेमाल किया गया है और फर्श के लिए लकड़ी का यूज किया गया। आलिया अपनी वैनिटी को दूसरा घर मानती हैं। उनकी इस वैनिटी में सभी चीजें मौजूद हैं।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान के पास इंडस्ट्री की सबसे महंगी वैनिटी वैन है। उनके पास Volvo BR9 की वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। बादशाह खान की यह वैनिटी वैन दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन की थी, जो 14 मीटर की है। इसे शाहरुख के लिए सभी सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जब भी शूटिंग कहीं बाहर होती है तो शाहरुख हमेशा अपनी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं।

ऋतिक रोशन 

ऋतिक रोशन  के पास Mercedes V-Class की वैनिटी वैन है। इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है, जिसकी लंबाई 12 मीटर है और इसे तीन पार्ट में बनाया गया है। एक्टर की इस वैन में ऑफिस, बेडरूम और आखिर में बाथरूम बना हुआ है। साथ ही, इसमें ऋतिक की सुविधानुसार बाकी सभी चीजें भी मौजूद हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811