Let’s travel together.

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नौ मामलों में लिया संज्ञान

0 168

 

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने नौ मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

बिल्डर ने खुदवा दी संत हिरदारामजी की कुटिया के सामने बनी सड़क- निगम अफसर बेखबर

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के बैरागढ़ में संत हिरदारामजी की कुटिया के सामने नगर निगम द्वारा पांच लाख रूपये से बनाई गई सौ मीटर लंबी एप्रोच रोड को एक प्राइवेट बिल्डर द्वारा खुदवा देने के कारण कुटिया में आने वाले 25 हजार लोगों की मुश्किलें बढ़ जाने के संबंध में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। नगर निगम के अफसर इससे बेखबर हैं। मामले में आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

सिर्फ खंभों के सहारे टिका है निगम का बदहाल लेक व्यू पाॅइंट

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के व्हीआईपी रोड़ पर नगर निगम द्वारा विकसित लेक व्यू पाॅइंट में भारी बदइंतजामी के कारण आगंतुकों के लिये खतरनाक हो जाने, यहां आस-पास लगी लोहे की कई जालियां और पाईप चोरी हो जाने के बावजूद नगर निगम के अफसरों द्वारा लेक व्यू पाॅइंट का मेन्टेनेंस और सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये जाने के संबंध में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम को यहां किसी अनहोनी के पहले सुरक्षा के सभी इंतजाम करना चाहिए। मामले में आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से इस स्थल को संरक्षित करने और तब तक व्यक्तियों के आवागमन को नियंत्रित करने के साथ वहां चेतावनीयुक्त सूचना पटल लगाने की कार्यवाही के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

जिपं अध्यक्ष के पति का मनता रहा जश्न, जनता होती रही परेशान

मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला पंचायत भोपाल के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति का जन्मदिन मनाने हेतु जिला पंचायत के कर्मचारियों के आयोजन व्यवस्था में जुटे रहने के कारण आम लोगों से जुड़े कई काम प्रभावित होने और अपने काम से जिला पंचायत आने लोगों के परेशान के संबंध में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। मालूम हो कि जिला पंचायत के सभागार में कई समीक्षा बैठकें होती हैं। कई बार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इन बैठकों में हिस्सा लेते हैं। इस सभागार में किसी भी तरह के निजी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है। इसके बावजूद वहां जन्मदिन का केक काटकर जश्न मनाया गया। मामले में आयोग ने कलेक्टर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

दलितों को शिव मंदिर में जाने से रोका, मारपीट, हंगामा….

मप्र मानव अधिकार आयोग ने खरगौन जिले में महाशिवरात्रि पर देवदर्शन हेतु शिव मंदिर गये दलितों के साथ दो जगह मारपीट होने के मामले में संज्ञान लिया है। खरगौन में दो जगह ऐसी वारदात हुई। पहली घटना खरगौन जिले के सनावद के छपरा गांव में हुई। यहां शिव अभिषेक के लिये गये दलित परिवार के साथ यहां तक कि महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई। ऊंची जाति वाले नहीं चाहते थे कि दलित तथाकथित रूप से उनके मंदिर में जाकर पूजा-अभिषेक करें। पहले बहस हुई, फिर मारपीट की गई। दूसरी घटना जिले के छोटी कसरावद में हुई। यहां दस-ग्यारह साल के बच्चे के साथ मंदिर में प्रवेश को लेकर पहले बदसलूकी फिर मारपीट हुई। दलित समाज की लड़ाई लड़ने वाले एक क्षेत्रीय महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि निमाड़ के हर चौथे गांव में अक्सर दलितों को पूजा-पाठ करने और मंदिर जाने से रोका जाता है। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खरगौन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

भिक्षुकों की मौत का अड्डा बना भिक्षुक पुनर्वास केंद्र

मप्र मानव अधिकार आयोग ने इंदौर शहर में संचालित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में भारी अव्यवस्थाओं और बीते एक साल में इस केंद्र में रह हरे डेढ़ दर्जन से ज्यादा भिक्षुकों की मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है। जिन भिक्षुओं की मौत हुई, उनमें से कई ने तो इलाज के अभाव में केंद्र में ही तड़प-तड़पकर अपनी जान दे दी। लेकिन केंद्र संचालक को कोई फर्क नहीं पड़ा। इतना सब होने के बावजूद भी नगर निगम, इंदौर के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

डेढ़ दर्जन बच्चों पर सवा लाख खर्च, नहीं सुधर रहे हैं हालात

मप्र मानव अधिकार आयोग ने रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज ब्लाॅक के मंडीदीप शहर के वार्ड क्र. 24 में दाहोद संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला, मूडला में स्कूल के हालात बेहद खराब होने और स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां शून्य होने एवं मध्यान्ह भोजन का वितरण समय से व मीनू के अनुसार नहीं होने के मामले में संज्ञान लिया है। ग्रामीणों के अनुसार यहां पदस्थ शिक्षकों की अध्यापन कार्य में कोई भी रूचि नहीं है। इन्हें यहां से हटाया जाना चाहिए। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

स्कूल के कमरे में भैरूजी विराजमान हैं, क्या करें ?

मप्र मानव अधिकार आयोग ने रतलाम शहर के पैलेस रोड़ स्थित शासकीय सुभाष प्राथमिक विद्यालय-दो में मात्र दो कमरों में कक्षा एक से पांच के बच्चों को पढ़ाये जाने और एक अन्य कमरे में विराजे भैरूजी की प्रतिमा का कोई भी निष्पादन न किये जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई में हो रही परेशानी के मामले में संज्ञान लिया है। स्कूल में दो सौ बच्चे दर्ज हैं। *मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम से प्रकरण की जांच कराकर के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

उप जेल नौगांव में कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

मप्र मानव अधिकार आयोग ने *छतरपुर जिले की उप जेल नौगांव में* पाॅक्सो एक्ट के तहत चार साल के कैद की सजा काट रहे कैदी कंधई पिता तिजवा पाल निवासी सड़ेरी ने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेलर के अनुसार रोज की तरह बीते शुक्रवार की सुबह कैदियों की गिनती एवं प्रार्थना के बाद सभी को नित्य क्रियाओं के लिये बैरक से बाहर लाया गया था, तो कुछ ही देर में प्रहरी ने बताया कि कैदी कंधई ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। मामले में आयोग ने अधीक्षक, उप जेल नौगांव से निहित प्रारूप में घटना की संपूर्ण जानकारी के साथ एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

कैदी भागने के लिये सर्किल जेल की दीवार पर चढ़े, गिरने से एक घायल

मप्र मानव अधिकार आयोग ने शिवपुरी जिले के बड़ौदी स्थित सर्किल जेल शिवपुरी में हत्या के केस में विचाराधीन दो कैदी भागने के लिये दीवार पर चढ़ गये। दीवार से गिरकर एक कैदी घायल हो गया। उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। साथ ही कोतवाली थाने में दोनों कैदियों के खिलाफ अपराध भी पंजीबद्ध कर लिया गया है। बताया गया कि दोनों ने ही जेल की आंतरिक दीवार फांदकर आंतरिक व बाहरी दीवार के बीच के भाग में कूद गये। दीवार पर चढ़ते वक्त एक कैदी गिर गया, तो उसके पैर में ग्रिल की चोटें आई हैं। मामले में आयोग ने सर्किल जेल, शिवपुरी के जेलर से प्रकरण की संपूर्ण जानकारी सहित जल्द से जल्द प्रतिवेदन मांगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811