एसडीएम ने शास.उत्कृष्ट विद्यालय तथा शासकीय कन्या शाला में वैक्सीनेशन कार्य का लिया जायजा
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी। 15 से 18 आयु वर्ष के किशोरों का कोविड- 19 वैक्सीनेशन 3 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध मैं सिलवानी मैं स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने वैक्सीनेशन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वैक्सीनेशन दल से जानकारी ली। साथ ही बच्चों से भी संवाद करते हुए उनका नाम, कक्षा तथा घर में सभी वयस्क लोगों के वैक्सीनेशन होने के संबंध में जानकारी ली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बच्चों से कहा कि वह 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के अपने सभी मित्रों, परिचितों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य से 15 से 18 वर्ष के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी लेते हुए सभी का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के छात्रों के साथ ही ड्रापआउट एवं अन्य पात्र बच्चों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएं। 15 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों तथा उनके माता-पिता एवं अभिभावकों से पात्र आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। साथ ही उन्होंने धर्मगुरूओं, समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों तथा आमजन से भी जिले के शत-प्रतिशत पात्र आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग की अपील की है।