Let’s travel together.

शहर के 70 से अधिक संगठनों के द्वारा 47 दिनों से चल रहे बेतवा निर्मल अभियान को किया स्थगित

0 1,433

फाइल फोटो

.कोरोना महामारी के कारण लिया समिति ने निर्णय 9 जनवरी को होना था औपचारिक सम्मान समारोह

विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा पिछले 47 दिनों से लगातार अनवरत चल रहे बेतवा निर्मल अभियान को स्थगित कर दिया गया है। मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया की बेतवा को सदानीरा एवं निर्मल बनाने के लिए पिछले 47 दिनों से बेतवा के घाट पर अनवरत श्रमदान की श्रंखला चलाई जा रही थी जिसके तहत शहर के लगभग 70 से अधिक सामाजिक शैक्षणिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी गण तथा स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं श्रमदान करके डेरो ट्राली मिट्टी कचरा मलवा बेतवा नदी से निकाल रहे थे लेकिन वर्तमान हाल में कोरोना की चल रही भयावह स्थिति को देखते हुए मुक्ति धाम सेवा समिति ने इस अभियान को बीच में ही स्थगित करने का निर्णय लिया है। मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया की बुधवार को मुक्तिधाम परिसर में आयोजित समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया की कोरोना जैसी महामारी रोकने के लिए चेन तोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बेतवा की सफाई को लेकर एक बड़े अभियान को मूर्त रूप दिया गया था जिस का औपचारिक समापन 9 जनवरी को उसी बेतवा तब और मुक्तिधाम परिसर में रखा गया था जहां सैकड़ों की तादाद में लोगों ने श्रमदान कार्य करके बेतवा के प्रति अपनी आस्था तथा पारंपरिक स्रोतों को बचाने के लिए अपनी श्रम आहुति प्रदान की थी। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हम सभी का मन था की इन 47 दिनों में शहर के जितने भी जिम्मेदार संगठन उनके पदाधिकारी स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं अन्य समाजसेवियों ने सेवा कार्य किए थे उसके प्रतिफल में ऐसे बेतवा श्रम वीरों को सम्मानित भी किया जाए इस हेतु बेतवा पुत्र एवं बेतवा पुत्री का सम्मान समारोह भी 9 जनवरी को आयोजित किया जाना था जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के अति विशिष्ट अतिथियों की विदिशा मैं मौजूदगी होनी थी और ऐसे ही अति विशिष्ट लोगों द्वारा यहां के बेतवा श्रम वीरों को शाल श्रीफल शील्ड तथा सम्मान पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित करना था। संस्था सचिव के मुताबिक बेतवा निर्मल अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमारे पत्रकार साथियों अखबारों एवं न्यूज़ चैनल मीडिया का भी भरपूर सहयोग उनकी समिति को प्राप्त हुआ था। इसलिए ऐसे पत्रकारों का भी सम्मान 9 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रखा गया था। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हम सभी शहर के जिम्मेदार लोग हैं और किसी भी विपदा और परेशानी में हम सभी एक साथ खड़े होने का जज्बा भी रखते हैं। लेकिन कोरोना की विषम परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी को भी प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना चाहिए। उनके मुताबिक हम सभी शहर के जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते हमारा भी यह कर्तव्य बनता है की शहर और समाज में आई विपरीत परिस्थिति के निराकरण के लिए हम सब एकजुट हो इसी के चलते पिछले 47 दिनों से चल रहे बेतवा निर्मल अभियान को फिलहाल औपचारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जब तक परिस्थितियां अनुकूल नहीं हो जाती तब तक किसी भी संगठन को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। केवल की मुक्तिधाम के कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पार्कों की साफ-सफाई उनकी स्वच्छता तथा पौधों के रखरखाव के लिए प्रतिदिन अपने सेवा कार्य जारी रखेंगे। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कलेक्टर से लेकर आला अधिकारी तथा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों सामाजिक संगठनों छात्र-छात्राओं गणमान्य नागरिकों का आभार मानते हुए कहा है कि उनके द्वारा बेतवा को सदानीरा बनाने के लिए जो भी सेवा कार्य किए गए हैं उनके प्रति मुक्तिधाम सेवा समिति सभी की आभारी रहेगी और जब स्थितियां सामान्य हो जाएंगी तब एक भव्य आयोजन करके सभी को भविष्य में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। आज की आयोजित बैठक में मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कार्यक्रम को स्थगित करने की औपचारिक घोषणा की है। इस दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के अतिरिक्त संतोष गुप्ता सोहेल अहमद विमलेश सक्सेना डॉ हेमंत विश्वास परवेज खान सुधीर जैन हरिनारायण शर्मा सत्यम ताम्रकार महेश बैरागी आसिफ पटेल राजेंद्र पाटोदी मुकेश कुशवाह भूरा कुशवाह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

न्यूज सोर्स-मनोज पाण्डे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति
विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कृषक सेवा सहकारी समिति में एक पेड मां के नाम अभियान     |     कुछ अलग अंदाज में निकली एचपी स्कूल की झांकी     |     करंट लगने से 13 साल के किशोर की मौत,पटेल नगर इलाके में हुआ हादसा मौत     |     प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था  दीवानगंज में किया गया पौधारोपण     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 18 सितम्बर 2024     |     पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     बक्सवाहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव     |     अनन्त चतुर्दशी पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन     |     जागरूकता ही रोक सकती है रैगिंग,सांची विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान     |     थानेदार आदिवासी से बोला ,चल वे सबके पैर छूकर माफी माँग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811