मलबे में दबे 3 लोगों को सुरक्षित निकाला, ब्रिज का चल रहा था काम, ट्रेन गुजरने के दौरान हुआ हादसा
मप्र के सागर में रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग अभी भी दबे हैं। रात 12.30 बजे तक रेस्क्यू कर मलबे में दबे 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसा सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दरअसल, सुमरेरी रेलवे के पास गढ़ौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए रेलवे फाटक क्रमांक-10 बी पर अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे ट्रैक से ट्रेन गुजरी तो अचानक अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में सुखराम अहिरवार और आरएस मीणा की मौत हो गई। आरएस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे और सवाई माधौपुर राजस्थान के रहने वाले थे। जबकि इंजीनियर सुखराम अहिरवार कटनी जिले के रहने वाले थे। घटना में घायल दीपक, देवेंद्र और शेरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों खतरे से बाहर हैं।