भोपाल।क्राइम ब्रांच ने कार से गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 51 किलो 450 किग्रा गांजा जब्त किया है। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए कार की गैस किट में गांजा भर रखा था। इसके साथ ही साउंड बाक्स, पर्दे में भी गांजा भरा मिला। तस्कर उड़ीसा से गांजा लाते हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से तीन व्यक्ति कार में गांजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने गांधी नगर इलाके में कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमे पहले कुछ नहीं मिला। पुलिस ने जब कार की डिक्की को बारीकी से तलाशी ली तो गैस किट में गांजा भरा मिला। वहीं पुलिस ने जब साउंड बाक्स चेक किए तो उसमें भी गांजा के पैकेट मिले। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने कबूला कि गांजा की खेप देने वह ग्राहक के पास जा रहे थे।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा के मलकानपुरी के जंगली एरिया से सस्ते दाम में गांजा खरीककर लाते हैं।वह कार से गांजा की खेप लेकर आते हैं। गांजा वह फुटकर बाजार में बेचते हैं। पुलिस ने दीपक पाल निवासी गिरिराज हाइट लालघाटी भोपाल, वाजिद उर्फ मोटा,सीहोर आसिफ निवासी श्यामलाहिल्स भोपाल को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की करीब पांच लाख रुपए कीमत पुलिस ने बताई है।