सीएम स्कूल निर्माण में ठेकेदार की मनमानी से रहवासी व स्कूल के बच्चें हैरा परेशान,रात में तोड़ा पोल हो सकता था कोई बड़ा हादसा
बिजली विभाग कागजों को पूरा करवाने में लगा, बच्चें तरस रहे स्कूल में पानी के लिए
विनोद साहू बाड़ी रायसेन
शहर में तीस सालों बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की दिली तमन्ना को जमीन पर साकार करने के लिए उन्होंने शिक्षा के प्रति कई योजनाएं चलाई जैसे स्कूल चलो अभियान , छात्र-छात्राओं के गणवेश और घर से स्कूल तक आने के लिए साइकिल तक प्रदान की । लेकिन फिर भी शिक्षा में कमी रहने से उन्होंने सीएम राइज स्कूल की योजना बनाई जिसमें छात्र-छात्राओं को तमाम सुविधाओं से युक्त एक स्कूल बनाया जा रहा हैं ।
ठेकेदार ने नहीं लिया बिजली विभाग को विश्वास में ।
शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के मालिकाना हक की सात एकड़ उन्चालीस डिसमिस भूमि राजस्व विभाग में दर्ज हैं लेकिन सरकार ने ठेकेदार को महज अतिक्रमण भूमि को छोड़कर जो मौजूद भूमि हैं उस पर निर्माण का लेआउट बनाकर ठेका दे दिया । ठेकेदार की वेवसाईट पर देखा तो यह भाषा ऐसोसिएट बड़ा ठेकेदार हैं और साइट पर कई ईमारतों व भवनों का निर्माण दिखाया गया है।लेकिन शहर में लगता हैं कि इस ठेकेदार ने भी यह ठेका पेटी पर दे दिया और बगैर विभागों की अनुमति से काम शुरु कर दिया। मैदान में बिजली विभाग के पोल वर्षों से स्कूल व रहवासियों को बिजली सुचारू रूप से दे रहे थे जिसे ठेकेदार ने अपनी मर्जी से शुक्रवार रात करीब बारह बजे अपनी जेसीबी मशीन से तोड़ दिया।
स्कूल प्रवंधन व छात्र-छात्राओं ने दिया तहसीलदार को आवेदन।
मध्यप्रदेश में सभी सरकारी संस्थान आनलाइन हो चुकी और बगैर बिजली के कम्प्यूटर प्रिंटर नहीं चलने से परिक्षाफार्मों का कार्य प्रभावित हो रहा 15 फरवरी फार्म भरने की अंतिम दिन हैं और तीन दिन से बिजली न होने से सभी कार्य ठप्प हो जाने से स्कूल के लगभग तीन सो छात्र-छात्राओं ने तहसील कार्यालय पहुँचकर अपनी व्यथा सुनाते हुए शीध्र ही बिजली चालू कराने की विनती की ।
आठ परिवार बूँद बूँद पानी को तरस रहे।
ऐसा नहीं कि महज स्कूल ही बिजली पोल टूटने से परेशान हो बहाँ पर निवासरत आठ परिवार भी तीन दिन से बूँद बूँद पानी को तरस रहे और बाहर से पानी की व्यवस्था कर रहे ।
हमने लाइट और पेयजल समस्या के लिए सीएम राइज स्कूल प्रवंधन को बहुत पहले ही पत्र लिखा था यह जिम्मेदारी स्कूल प्रवंधन की हैं ।
कैलाश यादव मुंशी भाषा ऐसोसिएट कंपनी ।
आज उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर बिजली चालू कराने से संवंध में ज्ञापन दिया और में भी इस समस्या को व्यक्तिगत तौर पर जितनी जल्दी होगा चालू करवाऊंगा कागजी कार्यवाही होती रहेगी । तहसीलदार संजय नागवंशी बाड़ी ।
खुदाई शुरु पर हम मौके पर पहुँचे और ठेकेदार के मुंशी को बताया कि आप बगैर पोल सिफ्टिंग के खुदाई न करें कोई भी हादसे को निमंत्रण न दे लेकिन ठेकेदार ने नहीं मानी और खुदाई करता रहा रात में जेसीबी से एक पोल टूट गया और उत्कृष्ट विद्यालय के साथ ही अन्य उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बगैर पोल सिफ्टिंग के केबल डालने से हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता ।
मनोज जयसवाल विद्युत विभाग बाड़ी