Let’s travel together.

विधायक रामपाल सिंह सहित प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने बौरास में विलीनीकरण आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजली अर्पित की

0 344

चिन्की बौरास बराज परियोजना से बरेली, उदयपुरा तथा सिलवानी के 300 गॉवों में नहरों से होगी सिंचाई- विधायक श्री रामपाल सिंह

सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय

मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह एवं समिति की सदस्य श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्री मनोज नारायण सिंह चौधरी, डॉ हीरालाल अलावा तथा उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल द्वारा गत रात्रि उदयपुरा तहसील के बौरास में विलीनीकरण आंदोलन में शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की गई।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राक्कलन समिति के सभापति एवं सिलवानी विधायक रामपाल सिंह द्वारा विलीनीकरण आंदोलन के शहीद श्री छोटेलाल राजपूत, शहीद श्री धनसिंह, शहीद श्री मंगल सिंह तथा शहीद श्री विशाल सिंह के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि बौरास अमर वीर शहीदों की भूमि है, जिन्होंने विलीनीकरण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बोरास का यह शहीद स्मारक पावन और श्रृद्धा का केन्द्र है, जिससे लोगों को ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि विलीनीकरण आंदोलन में बौरास के चार अमर शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह चारों शहीद 30 साल से कम उम्र के थे। इनकी उम्र को देखकर उस वक्त युवाओं में देशभक्ति के जज्बे का अनुमान लगाया जा सकता है।

सिलवानी विधायक श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं, बहनों को पेयजल के परेशान ना होना पड़े, ग्रामीणों को घर में ही नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी पर चिन्की बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना, बरगी बांध के डाऊन स्ट्रीम में प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत ग्राम चिन्की के समीप चिन्की बराज एवं ग्राम चौरास के समीप बोरास बराज का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसमें उदयपुरा, बरेली तथा सिलवानी तहसील के 300 गॉवों के साथ ही नरसिंहपुर एवं होशगाबाद जिले की विभिन्न तहसीलो के लगभग 525 ग्रामों की करीब एक लाख 31 हजार 925 हेक्टेयर भूमि में प्रेशराईज्ड नहर प्रणाली द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में समिति की सदस्य श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्री मनोज नारायण सिंह चौधरी, उदयपुरा विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811