रायसेन।देवनगर पुलिस ने विगत 8 फरवरी को आशु उर्फ एहतेशामउद्दीन के अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार के हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तथा एल मोटरसाइकिल भी जप्त की है।
जानकारी के अनुसार 08 फरवरी को फरियादी आशु उर्फ एहतेशामउद्दीन आ0 मुन्ना खां उर्फ शेख शाहउद्दीन उम्र 17 साल नि0 कन्या शाला के पीछे देवनगर ने थाना देवनगर में रिपोर्ट किया कि उसके पिता मुन्ना खां उर्फ शेख शाहउद्दीन आ0 फसीउद्दीन उम्र 55 साल नि. देवनगर दिनांक 07 फरवरी को सुबह 10बजे मम्मी को खेत पर जाने का बोलकर गये थे जो वापस नहीं आये। उनका मोबाईल भी बंद था। दिनांक 08 फरवरी को सुबह 11 बजे के लगभग मेरे द्वारा खेत पर बने कमरे पर जाकर देखा तो मेरे पापा पलंग पर मृत पडे थे जिनके चेहरे से काफी खून निकल कर बिस्तर पर फैला था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। रिपोर्ट पर थाना देवनगर में अप0क्र0-29/2022 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अति, पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेगमगंज श्री सुनील बरकडे एवं थाना प्रभारी देवनगर उनि0 घनश्याम शर्मा के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गयी।
अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी 1-ओमप्रकाश जाटव आ.लच्छीराम जाटव उम्र 45 साल नि. ग्राम सौंथर, थाना देहात विदिशा, 2-दीपक जाटव आ. मुन्नालाल जाटव उम्र 27 साल नि0 हरिजन मोहल्ला देवनगर, 3-भूरा उर्फ सुनील धाकड आ. श्याम लाल धाकड उम्र 28 साल नि. दैया मोहल्ला देवनगर को को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मुन्ना खां को मोबाईल गुम हो जाने की बात पर से नशे में कुल्हाडी से मुन्ना खां के सिर पर हमला किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं 01 कुल्हाडी घटनास्थल के पास लकडियों के ढेर से जप्त की गयी।
प्रकरण के खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि. घनश्याम शर्मा, प्र.आर. कल्याण सिंह, प्र.आर. 253 माधव सिंह, आर0 755 अमित यादव की सराहनीय भूमिका रही।