(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
बरेली रायसेन- राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया,शाखा बरेली के द्वारा वाटर कूलर कम प्यूरीफायर, बरेली न्यायालय को भेट की गई जिसका अनावरण सेन्ट्रल बैंक क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल के क्षेत्रिय प्रमुख बी. आर. नायक के कर कमलों द्वारा न्यायालय परिसर में किया गया।
इस उपलक्ष्य न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्रीमति दिव्यांंगना जोशी, श्री सुधांशु सक्सेना, श्रीमती शर्मिला बिलवार, श्री जय कुमार जैन, मश्रीमति हर्षिता सिंगार, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर सहित न्यायालय के एडवोकेट एवम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से मुख्य प्रबंधक अतुल गुप्ता, मोहित कुमार,कुमार सुकेश,जितेंद्र कुमार एवम बीसी पन्ना लाल,यशपाल, ओम प्रकाश,प्रशांत उपास्थित थे।
क्षेत्रीय प्रमुख श्री नायक सर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत मे NPA कस्टमर से बातचीत कर लोन खाते को समझौते के तहत बंद करने के लिए भी प्रेरित किया गया।