अंकित तिवारी
उदयपुरा/रायसेन। नर्मदा जयंती के अवसर पर केतोघान तट पर मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करने के दौरान गहरे पानी में गया एक युवक डूब गया। जिसकी तलाश देर शाम तक जारी थी।
जानकारी के अनुसार उसके साथ एक अन्य युवक भी था, जिसे लोगों ने बचा लिया। थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्राम सुरेला के लोग मां नर्मदा का ेचुनरी अर्पित करने आए थे, दोपहर लगभग पौने चार बजे नर्मदा को चुनरी अर्पित करते समय 19 वर्षीय विक्रांत धाकड़ पिता पोहप सिंह गहरे पानी में डूब गया, घटना की जानकारी लगते ही घाट पर मोटर बोट एवं गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा है। आज सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की जाएगी।