देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
विधायक ट्रॉफी सिलवानी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच राजू क्लब और ज्ञान सागर स्कूल के बीच खेला गया जिस में टॉस जीतकर राजू क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सबसे अधिक है गुल खान ने 67 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए ज्ञान सागर स्कूल की पूरी टीम 19 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गए राजू क्लब ने 43 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली गुल को मैन आफ द मैच, चंदू को बेस्ट बैशटमैन, फूल को बेस्ट बॉलर और अफसर को मैन ऑफ द सीरीज दी गई।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तर वर सिंह मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजपूत विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक ने किए प्रथम पुरस्कार ₹51001 एवं ट्रॉफी विधायक जी द्वारा प्रदान की गई द्वितीय पुरस्कार ₹25000 एवं ट्रॉफी दी गई इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई, संजू बनारसी, मोहन साहू राकेश राय, विक्रम सोनी, सिद्धार्थ समैया,अभय जैन, हरिओम शर्मा, देवेश पाण्डेय, आनंद सहारिया, मयंक नेमा, अजीम शाह, गोलू महाराज, आशीष जैन, और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मोहम्मद तारिक द्वारा किया गयाइस अवसर पर खिलाड़ियों ने खेल मैदान की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जिस पर जनपद अध्यक्ष ठाकुर तर वर सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सिलवानी के खिलाड़ियों के लिए कृषि फार्म सिविल हॉस्पिटल के पास से भूमि उपलब्ध करा कर खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा।