– घायलों को गोहरगंज और ओबैदुल्लागंज अस्पताल पहुंचाया गया
-ड्राइवर फरार
सुनील नायक बिनेका रायसेन
जबलपुर हाईवे बिनेका के पास मोड़ पर पर तेज गति से आ रही यात्री बस पलट गई ।जिसमें 8से 10महिला पुरुष घायल हो गए । बस में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस 100 एंबुलेंस और पुलिस घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया । गोहरगंज पुलिस ने बताया की बस की गति तेज थी मोड होने कारण बस पलट गई । वाहन चालक घटना होने के बाद बस और यात्रियों को उसी हाल में छोड़ कर मौके पर फरार हो गया राजमार्ग तेंदूखेड़ा से भोपाल की ओर जा रही तेज गति आरिफ बस क्रमांक MH 04 FK 1399 लगभग 2: 45 बजे बिनेका पास मोड़ पर बस पलट गई ।

पुलिस के अनुसार यात्रियों से बस भरी हुई थी । गनीमत यह रही की किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई । मौके पर पहुंची गोहरगंज पुलिस टीम के संजय यादव ने बताया की 3 व 4 महिलाओ और तीन चार पुरुष ओ कुल 8से 10 लोगो हाथ ,पांव और सिर मैं चोट आई है जिन्हें गोहरगंज और ओबैदुल्लागंज शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा दिया । उनका उपचार किया जा रहा है ।