Let’s travel together.

तेंदूखेड़ा से भोपाल जा रही यात्री बस NH 45 पर बिनेका के पास पलटी

0 191

 

घायलों को गोहरगंज और ओबैदुल्लागंज अस्पताल पहुंचाया गया

-ड्राइवर फरार

सुनील नायक बिनेका रायसेन

जबलपुर हाईवे बिनेका के पास मोड़ पर पर तेज गति से आ रही यात्री बस पलट गई ।जिसमें 8से 10महिला पुरुष घायल हो गए । बस में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस 100 एंबुलेंस और पुलिस घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया । गोहरगंज पुलिस ने बताया की बस की गति तेज थी मोड होने कारण बस पलट गई । वाहन चालक घटना होने के बाद बस और यात्रियों को उसी हाल में छोड़ कर मौके पर फरार हो गया राजमार्ग तेंदूखेड़ा से भोपाल की ओर जा रही तेज गति आरिफ बस क्रमांक MH 04 FK 1399 लगभग 2: 45 बजे बिनेका पास मोड़ पर बस पलट गई ।

पुलिस के अनुसार यात्रियों से बस भरी हुई थी । गनीमत यह रही की किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई । मौके पर पहुंची गोहरगंज पुलिस टीम के संजय यादव ने बताया की 3 व 4 महिलाओ और तीन चार पुरुष ओ कुल 8से 10 लोगो हाथ ,पांव और सिर मैं चोट आई है जिन्हें गोहरगंज और ओबैदुल्लागंज शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा दिया । उनका उपचार किया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811