Let’s travel together.

सांची पुलिस और आबकारी विभाग ने पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा

0 101

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

आज सांची पुलिस ने नगर से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गुलगांव के जंगल तथा आमखेड़ा के जंगल में कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा तथा प्रकरण दर्ज किया।


जानकारी के अनुसार गुलगांव के आसपास एवं आमखेड़ा के आसपास शराब माफिया कच्ची शराब उतार कर बेधड़क ग्रामीणों को शराब परोस रहे थे जिससे जहां लोगों के जीवन से खिलवाड़ चल रहा था वहीं लोगों के घर उजड़ रहे थे इसी शराब माफिया की सक्रियता एवं लोगों को बेधड़क शराब परोसने से घरों की महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी इस से लोगों के घर उजड़ने की कगार पर पहुंच गए थे तब ग्रामीण महिलाओं को आगे आना पड़ा तथा शराब माफिया के विरुद्ध आवाज उठानी पड़ी महिलाओं ने सांची थाना पहुंचकर अवैध कच्ची शराब से अवगत कराया ।

थाना प्रभारी अमरसिंह निगम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपनी टीम बनाई एवं आबकारी विभाग को भी सूचना दी गई तब आबकारी विभाग एवं सांची पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया तथा उन क्षेत्रों की घेराबंदी की जहा कच्ची शराब उतारी जाती है तब पुलिस एवं आबकारी अमले के हत्थे गुलगांव क्षेत्र एवं आमखेड़ा क्षेत्र में दबिश दी इस दौरान चार लोगों को कच्ची शराब उतारते हिरासत में लिया एवं मौके से 20 लीटर कच्ची शराब तथा 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया। एवं चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। कच्ची शराब पकड़ने में दल में शामिल थाना प्रभारी अमरसिंह निगम आबकारी उपनिरीक्षक शरद मिश्रा आर,गगन शर्मा सत्येन्द्र लोधी शिवराज रघुवंशी प्र आ केदार सिंह सउनि राजू यादव की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811