पणजी| गोवा की राजधानी शहर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अदालत के साक्ष्य कक्ष में एक चोर कथित तौर पर घुस गया और नकदी लेकर फरार हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
घटना स्थल का निरीक्षण करने वाले उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने कहा, हमारे पास कुछ सुराग हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं। हम आरोपी के मकसद का पता लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अदालत के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ कोई व्यक्ति इसमें शामिल है। कोई जबरन प्रवेश नहीं था। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि यह कल (मंगलवार) शाम को हुआ था। हमें लगता है कि संदिग्ध वापस (कार्यालय समय के बाद) रुका और उस स्थान पर गया, जहां पुरानी संपत्ति के दस्तावेज रखे गए हैं। इससे पता चलता है कि आरोपी इन बातों से वाकिफ था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, संदिग्ध ने नए नोट चुराए हैं, पुराने नहीं (नोटबंदी से पहले के)।
वाल्सन ने कहा कि पुलिस अदालत के अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगा रही है कि क्या सोने के गहने भी चोरी हुए हैं।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि आरोपी कीमती सामान चुराना चाहता था, दस्तावेज नहीं।
पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या संदिग्ध किसी विशेष मामले से संबंधित दस्तावेज लेने का इच्छुक था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.