यशवंत सिंह सराठे बरेली रायसेन
राष्ट्रपति पुरस्कृत, कवि, साहित्यकार स्वर्गीय श्री प्रभुदयाल जी खरे (गज्जे भैया) के छोटे पुत्र जोकि नगर की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल गतिविधियों में हमेशा संलग्न रहने वाले एडवोकेट निखिल खरे का सम्मान जिला रायसेन के गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य आनंद संस्थान में आनंदक सहयोगी के रुप में उत्कृष्ट क्रियाकलाप हेतु मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री डॉ. प्रभुराम जी चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री यशवंत बबलू भैया जी मीणा, जिलाधीश (कलेक्टर) श्री अरविंद जी दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष रायसेन श्रीमती सविता सेन, पुलिस अधीक्षक श्री विकास जी सहवाल, एसडीओपी रायसेन एलके खरे एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एवं बरेली क्रिकेट में अतुलनीय योगदान हेतु गणतंत्र दिवस समारोह बरेली में चित्रांश क्रिकेट क्लब को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर राष्ट्रीय हिंदू सेना, महाकाल ग्रुप, निराला साहित्य समिति, अभिभाषक संघ, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, शिव अखाड़ा ग्रुप एवं सभी शुभचिंतकों ने श्री खरे को बधाई प्रेषित की है