शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के 208 विद्यार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने बताया की जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम नर्स सरोज वर्मा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर चेतन कोली के द्वारा विद्यालय के 208 विद्यार्थियों को कोरोना की दूसरी डोज दी गई। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षकों की एक टीम की निगरानी में कक्षावार छात्रों को बुलाकर टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ शिक्षक एम एम मिश्र ने किया।