बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर जहां हिन्दुस्तान के हर दिल मे तिरंगा फहराने की लहरे हिलौरे ले रही थी वही सन 1950 मे लागू किये गये भारतीय संविधान को बरेली नगर की शैक्षणिक संस्थाओ मे हर्षोल्हास के साथ नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओ ने कोहरे के आगोश मे तिरंगे को फहराया ।
शा..बा.उ.मा.विधा. शा.कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल,इन्टर नेशनल हायर सेकेन्ड्री स्कूल,नर्वदावेली,अन्जुमन स्कूल मे छात्र छात्राओ द्वारा रंगमंच पर विभिन्न प्रकार की आकृषक भेषभुशा,एवं सास्कृतिक नृत्यो की प्रस्तुति दी गयी।माणिक लाल नाहर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य नर्वदा प्रसाद शेरहा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।छात्र छात्राओ द्वारा राष्ट्र गीत करने के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन आयोजित किये गये।