Let’s travel together.

पीले रंगों की फुलवारी सजाकर विद्या का पौधा रोपण करके मुक्तिधाम परिसर में मनाया बसंत पंचमी का उत्सव

0 95

‘विद्या से बढ़कर कोई धन नहीं होता और जिस पर मां सरस्वती की कृपा हो उससे बड़ा धनवान कोई हो नहीं सकता’-मनोज पाण्डे

विदिशा। प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी विद्या की देवी मां सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर मुक्तिधाम परिसर के अनेकों पार्कों में विभिन्न प्रजाति के पीले फूलों के पौधों की फुलवारी एवं विद्या की देवी के जन्म उत्सव पर विद्या का ही पौधा लगाकर बसंत पंचमी का बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा विशेष श्रमदान भी आयोजित किया गया। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक बसंत पंचमी की से ही पेड़ पौधों में और सृष्टि में एक अलग प्रकार की ऊर्जा और पर्यावरण की खूबसूरती देखने को मिलती है।

संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक पूरा मुक्ति धाम क्षेत्र हरितमय आभा बिखेर रहा है तो वही पीले एवं विभिन्न रंगों के फूलों से पूरा क्षेत्र खूबसूरती मैं सराबोर है। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक जीवन में विद्या से बढ़कर कोई धन नहीं होता और विद्या की देवी मां सरस्वती की सभी पर कृपा बनी रहे इसी को लेकर प्रत्येक वर्ष उनके जन्म उत्सव को हम सभी बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं। संस्था सचिव के अनुसार जिस पर मां सरस्वती की कृपा होती है वह पैसों से निर्धन तो अवश्य हो सकता है लेकिन विद्या के मामले में उससे बड़ा धन्यवाद कोई नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को आज के दिन या शिक्षा भी लेनी चाहिए कि समाज में हम अपने बौद्धिक एवं सेवा कार्यों से समाज के लिए जितना भी योगदान दे सकें वह कम ही होगा। कार्यक्रम के दौरान नगर के सुप्रसिद्ध सराफा व्यवसाई स्वर्गीय प्रकाश चंद सोनी की पुण्यतिथि पर उनकी याद में भी पौधारोपण संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वर्गीय प्रकाश चंद सोनी की धर्मपत्नी लॉयन सुचिता सोनी द्वारा पौधों के संरक्षण के लिए ₹11हजार की राशि ट्री गार्ड के लिए उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ हेमंत विश्वास विमलेश सक्सेना लॉयन सुचिता सोनी मोना राजपूत गौरी सोनी लायन राजकुमार सर्राफ मुकेश कुशवाह सत्यम ताम्रकार विशाल चंदौरिया शशांत सक्सेना वैदिक चंदौरिया आदि खासतौर से मौजूद थे।

न्यूज सोर्स:: मनोज पाण्डे सचिव

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811