पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह ने थाना मल्हीपुर व सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस व एस0एस0बी0 के जवानों के साथ भरथा रोशनगढ़, राजपुर मोड़, ताल बघौड़ा, सुईया बॉर्डर आदि राष्ट्र नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्र में पैदल गश्त किया।
पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों को रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरतने एवं संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करते रहने हेतु एसएसबी टीम एवं थाना प्रभारी मल्हीपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर सटे हुए गांवों में निरंतर गश्त करते हुए असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने एवं आम जनमानस से मधुर संबंध बनाए रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.