कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता ने की सरस्वती पूजा, छात्रों ने दी प्रस्तुति
रायसेन।सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी समारोह विधि-विधान से मनाया गया। मां सरस्वती के जन्मोत्सव पर वेदोक्त पूजा अर्चना की गई। कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो अलकेश चतुर्वेदी ने शास्त्रोक्त विधि से मां सरस्वती की पूजा की।
कुलपति महोदया ने मां सरस्वती वाग्मय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कुलसचिव प्रो चतुर्वेदी ने कहा कि बंसत का उत्सव भारत ही नहीं अपितु विश्व के कई देशों में मनाया जाता है। हमारी संस्कृति में मातृशक्ति की महत्ता सर्वविदित है एवं मां सरस्वती ने नाद के द्वारा हमें स्वरज्ञान दिया जिससे संचार और समस्त कलाओं का प्रादुर्भाव हुआ।
इस अवसर पर विवि के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। भारतीय चित्रकला विभाग द्वारा मां सरस्वती वंदना, सरस्वती पर आधारित नृत्य एवं कुछ छात्रों ने बंसत पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत की।