Let’s travel together.

नगर परिषद में चला स्वच्छता जागरुक अभियान

0 72

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची नगर परिषद में स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन अलवीरा एजूकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू थीं । कार्यक्रम में नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग देने पर बल दिया गया ।
जानकारी के अनुसार आज नगर परिषद सांची से अलवीरा एजूकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ।साथ ही नगर परिषद सीएमओ आरडी शर्मा उपयंत्री अचल शिवहरे सोसायटी चेयरमैन शाहना खान एवं पूजा शाक्या उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अनिल विश्वकर्मा ने किया । इस कार्यक्रम में श्रीमती साहू ने कहा कि यह स्थान एक विश्व प्रसिद्ध धरोहर के रूप में विख्यात है इस नगर को हमें साफ-सुथरा बनाकर रखना है इस नगर में जब भी विदेशी पर्यटकों का आना जाना होता है तब वह गंदगी से छवि पर प्रभाव पड़ता है उन्होंने कहा कि हम बड़े सोभाग्य वाली है कि हम में से क ई लोगों का यह जन्म स्थान भी है तथा अनेकों लोगों की कर्मभूमि है हमें सभी को मिलकर नगर को स्वच्छ बनाए रखना है स्वच्छता से न केवल गंदगी खत्म होती है बल्कि विभिन्न बीमारियों से बचाव भी होता है हमें नगर को स्वच्छ तो रखना ही है साथ में हमारे घर वालों को भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने प्रेरित करने की जरूरत है इसके बाद मोहल्ले तथा नगर को स्वच्छ बनाने प्रेरित करने की जरूरत है इस अवसर पर कार्यक्रम में अनेक उपस्थित महिलाओं से कहा स्वच्छता अभियान में जागरूकता लाने महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जेसे दीपावली पर हम अपने घरों को साफ-सुथरा बनाकर रखते हैं तथा पूरा नगर स्वच्छ रहता है तथा हमारी मान्यता भी है कि साफ-सफाई रखने से घर में लक्ष्मी का वास होता है जब हम हमेशा साफ-सुथरा बनाकर रखेंगे तो हमेशा ही हमारे घरों में देवी का वास होगा हमारे सफाई कर्मचारियों को नगर की सफाई रखने में बहुत बड़ा योगदान रहता है उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया । तथा श्रीमती साहू ने कहा कि अगर कहीं भी कचरे के ढेर लगे दिखाई दे तो उसकी फोटो खींचकर तत्काल नप में बने स्वच्छता महुआ एप पर जानकारी दे सकते हैं जिससे तत्काल सफाई व्यवस्था की जाएगी ।इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ आरडी शर्मा ने उनका स्वागत करते हुए नगर परिषद में स्वच्छता का शासन द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने का प्रमाण पत्र भी सौंपा इस अवसर पर कार्यक्रम में गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग कर रखने पर जोर दिया गया तथा नगर परिषद ने अलग-अलग कचरा इकट्ठा कर कचरा वाहनों में डालने बाल्टीनुमा डस्टबिन भी वितरित किए इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर की महिला उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में सीएमओ श्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह हमने खुले में शौच बंद कर सफलता प्राप्त की है उसी प्रकार हमें नगर को स्वच्छ बनाने में भी भूमिका निभानी होगी । श्री शर्मा ने कहा नगर वासियों को जब भी कोई समस्या हो हम चौबीस घंटे उपलब्ध है हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा प्रयास रहेगा हम नगर को समस्या मुक्त बनाकर रखें नगर वासी बेझिझक हमसे अपनी समस्या बता सकते हैं । नगर में स्वच्छता में योगदान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया ।श्री शर्मा ने कहा कि हम नगर के सभी 15 वार्ड में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ बनाने में जागरूकता लाने शिविर आयोजित किए जाने की व्यवस्था करेंगे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811