तहसीलदार निकिता तिवारी की व्यवस्थाओ पर पेनी नजर
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
बरेली संवाददाता—मकर सक्रांति पर्व पतितपावनी मां नर्मदा के तटो पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
तपोभूमि ग्राम बगलबाड़ा का नर्मदा पुराण मे उल्लेख मिलता है ।
प्रतिवर्ष लाखो श्रध्दालु मकर सक्रांति पर्व पर स्नान करने दूर दराज के क्षेत्रो से आते है,नर्मदा परिक्रमावासी,मन्नते पूरी होने पर भक्त मां रेवा को चुनरी एवं श्रंगार की सामग्री भेट कर सत्यनारायण भगवान की पूजा कराते है।
साधु संतो का जमावड़ा लगता हे ।जगह जगह नर्मदा भक्तो को भोजन नाश्ता चाय एवं ठहरने की व्यवस्था ग्राम वासियो के द्वारा निःशुल्क की जा रही है।हजारो लोग बैल गाड़ी,ट्रेक्टरट्राली,कार,आदि साधनो से पहुच रहे है।सभी प्रकार की दूकाने मेले मे लगाई गयी है।
रामजानकी मंदिर मे रामकथा का आयोजन--17बर्षो मे निरन्तर राम जानकी मंदिर मे राष्ट्रीय प्रवक्ता पूज्या शिरोमणि दीदी मानस मणि सिंगरौली के मुखारविन्द से रामकथा का व्याख्यान चल रहा है।
प्रशासन की चाक चौवन्द व्यवस्था––स्थानीय प्रशासन के द्वारा मेले की व्यवस्थाओ पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है,यह पहला अवसर है कि एक महिला अधिकारी निकिता तिवारी मेले के चारो ओर घूमघूम कर व्यवस्थाओ का जायजा ले रही है।वही एक ओर धार्मिक आस्था के साथ रामकथा के भव्य आयोजन मे भी सिरकत कर रही है।
इनका कहना है–मेले मे चारो ओर प्रशासन कड़ी नजर रखे हुये है किसी भी प्रकार की घटना हेतु पुलिस मुस्तेद है,नर्मदा मे गोताखोर टीम मोटर वोट से बराबर निगरानी रखे हुये है,शौचालयो की व्यवस्था की गयी है महिलाओ को बस्त्र वदलने के लिये भी व्यवस्था वनाई गयी है।
-निकिता तिवारी तहसीलदार बरेली