Let’s travel together.
Ad

विद्यार्थी परिषद के “छात्र उद्घोष” का पोस्टर विमोचन हुआ

0 63

– 21 जनवरी को जिला छात्र सम्मेलन

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 21 जनवरी को होने वाले जिला छात्र सम्मेलन छात्र उद्घोष का पोस्टर विमोचन कमलागंज स्थित शिवपुरी कार्यालय पर किया गया,इसमे मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा व विभाग संगठन मंत्री उपेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे |
विभाग संयोजक आदित्य पाठक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा 21 जनवरी को गांधी पार्क मैदान में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है| मध्य भारत प्रांत के प्रत्येक जिले में जिला सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं| शिवपुरी जिले में होने वाले जिला सम्मेलन में पूरे जिले भर से 2500 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे| जिला सम्मेलन का उद्घाटन गांधी पार्क मैदान में होगा,उद्घाटन के पश्चात शिवपुरी की वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्था व शिवपुरी जिले के वर्तमान परिदृश्य पर दो प्रस्ताव भी इस जिला सम्मेलन में पारित किए जाएंगे| यह प्रस्ताव विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जिले भर में सर्वे करके बनाए जाएंगे| इन प्रस्तावों के पारित होने के बाद शिवपुरी नगर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी | शोभा यात्रा समापन माधव चौक पर खुलामंच कार्यक्रम के साथ होगा | इस खुला मंच कार्यक्रम में शिक्षा जगत के तथा जिले के विभिन्न विषयों पर जिलेभर से आए छात्र नेताओं के भाषण होंगे| इस जिला सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद के अधिवेशनों की झलक देखने को मिलेगी| इस पोस्टर विमोचन मे विभाग छात्रा प्रमुख ऐश्वर्या शर्मा, दीप ओझा, रोहन पाल, इशू शर्मा, रमन राठौर, अविनाश समाधिया, दामिनी यादव, उत्तम नेवार, सानिध्य जैन, देव शर्मा, अनिरुध गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811