रीवा: मध्य प्रदेश में हत्याओं का दौर थमने का नहीं ले रहा है। रीवा में कुल्हाड़ी से काटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। सुबह मृतक तो मरी हुई अवस्था में देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने संदिग्ध घटनास्थल देख आला-अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एफएसएल यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया है। सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने घटना से जुड़े अहम सबूत जुटाए हैं। बुजुर्ग के शव परीक्षण में गर्दन, सिर, गाल, मुंह और गले में कुल्हाड़ी के घाव मिले हैं। ऐसा मालूम होता है कि धारदार हथियार को गाल में डालकर घुमाया गया है। ये अंधी हत्या नईगढ़ी थाना अंतर्गत मडना गांव से एक किलोमीटर अंदर खेत की है।
मृतक खेती करके पाल रहा था पेट
थाना प्रभारी में उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि मुंद्रिका कोल मडना गांव का रहने वाला है। वह गांव में ही खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस साल वृद्ध ने अपने गांव के मोतीलाल तिवारी का खेत अधिया में लिया। खेत में गेहूं, सब्जी आदि की बोबाई की। फसलों की सुरक्षा को लेकर घास फूस की झोपड़ी बनाकर रात में अकेला रहता था।
हत्याओं की खोज कर रही है पुलिस
परिजनों का दावा है कि मृतक शुक्रवार की रात खाना खाकर सो गया था। इसी बीच आधी रात कोई अज्ञात आदमी आया और उसने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके साथ ही शव को बिस्तर से हटाकर बाहर की ओर खींचा है। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर संदेहियों को खोज रही है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को नईगढ़ी अस्पताल भेजवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं नईगढ़ी पुलिस को 7 जनवरी सुबह 7 बजे परिजनों ने हत्या की सूचना दी थी। पहले परिजनों ने कहा कि अज्ञात जानवर ने काटा है। क्योंकि शव को खींचा गया है, पर घाव देखकर हत्या प्रतीत हो रही थी। ऐसे में पुलिस दोनों पहलुओं की जांच स्पष्ट करने के लिए फॉरेंसिक यूनिट की मदद ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली वजह सामने आएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.