सुरेन्द्र जैन
संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य निर्यापक मुनि श्री पुंगव सुधा सागर जी महामुनिराज का पद विहार गुरू चरणों की ओर सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की ओर चल रहा है दमोह में पूज्य मुनिश्री के भव्य अगवानी की तैयारियां जोरो पर हैं ।
पूज्य निर्यापक मुनिश्री सुधासागर जी का राजस्थान से देश के ह्रदय प्रदेश में पदार्पण के बाद कुंडलपुर की ओर विहार जारी है अभी सागर जिले के बंडा में भव्य अगवानी के बाद पूज्य मुनिराज बण्डा में विराजमान है फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में दमोह जिले में प्रवेश होने के साथ ही जिले भर की जैन समाज और सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर कमेटी द्धारा भव्य अगवानी की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कुण्डलपुर महामहोत्सव के प्रिंट मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन सोमखेड़ा ने जानकारी दी कि अगवानी को भव्य बनाने के लिए दमोह के कुण्डलपुर महामहोत्सव कार्यालय में सभी समितिके प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें कुण्डलपुर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, अभय वनगॉव, जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, समन्वयक डा सावन सिंघई के अतिथ्य में यह बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी ने दमोह नगर और कुण्डलपुर में पद विहार और अगवानी के संबंध में अपने विचार रखे। दमोह जिले की सीमा में प्रवेश से सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर तक संघ सहित बिहार में साथ चल रहे भक्तों को भी व्यवस्थाएं प्रदान की जायेगी, जैसा कि सबको विदित है कि मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के राजस्थान सहित सम्पूर्ण देश में लाखों भक्त है और पद विहार में भी हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं इस सबके साथ कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों के साथ काम करने का सुझाव दिया है।
देवाधिदेव प्रथम तीर्थंकर श्री भगवान अदिनाथ बड़े बाबा का 1008 कलशों से होगा अभिषेक
विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुण्डलपुर के बड़े बाबा का आदिनाथ भगवान के मोक्ष (निर्वाण) कल्याणक महोत्सव
माघ कृष्ण चतुर्दशी 31 जनवरी 2022 के अवसर पर और संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ 235 पिच्छीधारियों जी की मंगलमय उपस्थिति में ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा।
सभी धर्म प्रेमी जनों से कुण्डलपुर कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई ने अपील की है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी बनने का पुण्य लाभ ले।