स्वास्थ्य मंत्री सहित सिलवानी, भोजपुर विधायक तथा जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी की माताजी के निधन पर जताया शोक
रायसेन। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री व सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह और भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार ने शोक व्यक्त किया है।

सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने मां नर्मदा जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा हमारे भारत देश को विश्व में नयी गरिमा प्रस्थापित करने के लिये एक कर्तृत्ववान नेता देने वाली माता को वंदन, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा को भावपूर्ण श्रद्धांजली। लेकिन आज इस दुख की घड़ी में पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ है।
विधायक श्री सुरेंद्र पटवा ने कहा परमपिता से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार पीड़ादायक है। माँ हीरा बा का संघर्षमय जीवन हम सभी के लिये प्रेरणादायी है। उनके त्याग, समर्पण और संस्कारों का ही परिणाम है कि हमें श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा पहुंचकर पूज्य माताजी स्व. हीरा बा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा की श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी एक धर्म परायण, उर्जावान तथा सुसंस्कारी महिला थीं। उन्होंने कहा कि माँ का जाना एक पुत्र के लिये अपूरणीय क्षति होती है। बाबा भोजेश्वर महादेव आत्मा को चिर शांति और शोकाकुल परिजनों को दारूण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य माताजी हीरा बा का निधन हम सभी के लिए अत्यंत दुःखद है। वे ममता और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति के रूप में हमेशा स्मृतियों में बनी रहेंगी। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।