शानू मंसूरी ग़ैरतगंज रायसेन
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार युवा नीति के निर्माण में सहयोगी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं
इसी के तहत शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में
बुधवार को युवा नीति के निर्माण में विचार एवं सुझाव प्रस्तुत करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया
संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं द्वारा संबोधन दिया गया
जिसमें युवा नीति के निर्माण में अपने सुझाव देने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
विद्यार्थी अपना सुझाव जो कि महाविद्यालय के विकास में सहायक हो महाविद्यालय की सुझाव पेटी में डाल सकते हैं।जिसके बाद प्राप्त सुझावों पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अवलोकन कर वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जावेगा।

बता दें की युवा नीति के निर्माण में जन जागरूकता के लिए शासकीय महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय का स्टाॅफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।