देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
साँची में चल रही ऐतिहासिक रामलीला मंचन में आज उस समय नगर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा जब भगवान श्री राम ने धनुष तोड़ दिया साथ ही यज्ञ की लीला एवं लक्ष्मण परसराम संवाद लीला का मंचन किया गया । क्षेत्र भर से बढ़ी संख्या में लोग तथा सांची में आने वाले पर्यटकों का भी मनोरंजन हो रहा है ।