Let’s travel together.

एनएच 146 नवीन रोड़ को लेकर किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

0 88

गोपालपुर,खनपुरा के किसानों ने 146 निर्माण को लेकर जताई आपत्ति

सुरेश कुशवाह रायसेन

गोपालपुर और ग्राम खानपुरा में 146 रोड निर्माण को लेकर किसानों ने अपनी आपत्ति दर्ज कऱाई बड़ी संख्या में किसानों ने साँची मार्ग पर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे और तहसीलदार अजय प्रताप सिंह को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि एनएच 146 के पूर्व में भी जमीन अधिग्रहण करने के बाद एवं मुआवजा देने के बाद अभी भी रोड किनारे पर्याप्त जगह होने के बाद बिना किसी सूचना के नवीन रोड गोपालपुर मंदिर के पीछे से ग्राम खनपुरा तक डायवर्ट किया जा रहा है,एनएच 146 गोपालपुर नवीन डायवर्टेड रोड पर सभी किसानों को यह आपत्ति है कि वर्तमान में रोड है उसका ही चौड़ीकरण कार फोर लेन रोड बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हरिराम कुशवाह,सुरेंद्र ठाकुर,विशाल कुशवाह,महेन्द्र यादव,मदनलाल ठाकुर,बदन ठाकुर,कोमल भाई,दौलत सिंह सहित आदि किसान शामिल थे।


घूमा फिरा कर 146 नवीन रोड़ का निर्माण,किसानों ने ली आपत्ति:-घूमा फिरा कर बनाया जाएगा एनएच 146नवीन रोड़ की गोपालपुर और ग्राम खानपुरा में 146 रोड निर्माण को लेकर किसानों ने ली आपत्ति। किसानों का कहना है की एनएच 146नवीन रोड़ जो बनाया जाता है,बो इस लिए बनाया जाता है की रोड़ो की दूरीयां कम,रोड़ टेड मोड कम हो जिससे-लोगों को सुविधा हो लेकिन वर्तमान में जो रोड़ डायवर्टेड किया गया है गोपालपुर मंदिर के पिछे से घूमया जा रहा है,आगे खनपुरा के पास पहाड़ी तरफ घूमा दिया गया,जिसके बाद कोड़ी पास बापीस विदिशा तरफ घूमा दिया गया। जबकी रोड़ को सीधा करना था जो घूमा कर बनाया जा रहा है,जिसमें मोड़ कम होने कि जगह ज्यादा मोड़ आ रहे है। वही किसानों का कहना है की एनएच 146 गोपालपुर नवीन डायवटेड रोड़ में सभी किसानों को आपत्ति है,इसका निर्माण न करके जो वर्तमान रोड़ है,उसका ही चौड़ीकरण कर फोरलेन रोड़ बनाया जाए,शहर से बाहर चौराह बना कर उक्त नवीन रोड़ और दूर से बनाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811