रायसेन। अनुभूति इको कैंप का आयोजन तितली पार्क रायसेन में किया गया आयोजन में कन्या हाई स्कूल एक्सीलेंस स्कूल और सीएम राज स्कूल के 120 बच्चों ने भाग लिया तथा बनो और वन्य प्राणियों से संबंधित बातों का ज्ञान प्राप्त किया साथ ही वन भ्रमण किया
और तितली पार्क मछली पार्क मछली देखी वन्य प्राणियों की जीवन शैली और पर्यावरण में 1 प्राणियों के महत्व तथा वन संरक्षण के उपाय के संबंध में बच्चों ने जिज्ञासा बस कर्मचारियों से सवाल किए जिनका जवाब कर्मचारियों द्वारा दिया गया साथ ही पर्यावरण एवं जलवायु से संबंधित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।जिसमें जूनियर और सीनियर
वर्ग में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिए गए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम वन मंडल अधिकारी रायसेन श्री अजय पांडे द्वारा किया गया साथी ओवन अधिकारी महोदय श्रीमान सुधीर पटले क्षेत्राधिकारी रायसेन श्री आरकेएस चौधरी डिप्टी रेंजर प्रभात यादव मिश्रीलाल दिल चौराहा राधा सोलंकी जीवन सिंह पवार संजय मौर्य श्रवण यादव कमल सेनवार शिवनारायण राय अमित चौहान आदि उपस्थित रहे स्कूली बच्चों को 1 प्राणियों से संबंधित पुस्तिका जिसमें उनकी जीवन शैली पर पौधों के संबंध में विस्तार पूर्वक लिखा गया है। सऊदी अनुभूति कैंप अनुभूति कैंप की कैप और एक इको फ्रेंडली बैग भी बच्चों को दिया गया है। कैंप के आयोजन के मौके पर डीएफओ श्री अजय पांडे द्वारा बच्चों के बने जीवन को महत्व को बताया था था किस प्रकार बनो को बचाना है और उनकी रक्षा करना है तथा अपने जीवन में हर महत्वपूर्ण दिन जैसे कि जन्मदिन माता पिता के जन्मदिन अपने दोस्ती के दिन एक वृक्ष जरूर लगाना है इस प्रकार का संदेश भी बच्चों को दिया और किसी भी प्रकार के वन अपराध को रोकने के लिए बच्चों को बताया कि वह तुरंत सूचना देकर उस अपराध को रोक सकते हैं साथ ही यह सब कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई