सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का हेलीकाप्टर खराब हो गया. सतना में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के हेलीकाप्टर में खराबी आई. बताया जा रहा है कि हेलीपेड पर खड़ा उनका हेलीकाप्टर उड़ान ही नहीं भर सका. हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी जिससे सीएम को आखिरकार सड़क मार्ग से रवाना किया गया। सीएम के दौरे में आंशिक बदलाव करते हुए उन्हें सड़क मार्ग से दुर्गापुर ले जाया गया। यहां वे हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।