रायसेन । स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद के ग्राम बरवटपुर में तथा ग्राम खरगावली में 19-19 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रमों का शुभारंभ कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लगभग पांच महीने में यह भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। इन भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में हो, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी निर्माण कार्य को देंखे। सामुदायिक भवन के बन जाने से सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क हर क्षेत्र में काम हो रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना, किसान कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि, खाद्यान्न वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि आयुष्मान कार्ड बन गए हैं या नहीं, खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को पेंशन मिल रही हैं नहीं। उन्होंने मंच से ही पंचायत सचिव सहित उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसे लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत गॉव-गॉव में, वार्ड-वार्ड में शिविर लगाकर लोगों के आवेदन लिए गए और उन्हें योजना का लाभ देने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। जिनमें बच्चों को आधुनिक तरीके से और अधिक बेहतर तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास और निर्माण किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास को गति मिली है। गॉवों में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। नवीन स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं, गॉव में ही इलाज की सुविधा मिल रही है। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।