जे.डी.गोलानी नासागिर कुबेरनगर अहमदाबाद
गुजरात अहमदाबाद नरोड़ा विधानसभा की पूर्व विधायक मंत्री डॉ.निर्मला वाधवानी और निर्वतमान विधायक बलराम खूबचंद थावानी का स्नेह मार्गदर्शन आशीर्वाद प्राप्त डॉ.पायलबेन कुकरानी नरोड़ा विधानसभा से करीब 83हजार से भी अधिक मतों से विजय हुई।
इसमें पूर्व विधायक मंत्री द्वय डॉ मायाबेन कोडवानी, डॉ निर्मला सुनील वाधवानी, निवर्तमान विधायक ,श्री सुंधा माता देवस्थान अध्यक्ष श्री बलराम थावानी,रोशन गोलाणी,समेत नरोड़ा विधानसभा के पार्षदों, प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं के विशेष सहयोग, इन सब के साथ अहमदाबाद मुख्यालय स्थित नरोड़ा विधानसभा चुनाव में गुजरात के लिए लोकप्रिय प्रधानमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अहमदाबाद में रोड शो और स्थानीय पोलिंग बूथ पर उनका मतदान करने को श्रेय तो जाता है। लेकिन इस बार गुजरात की हर जाति वर्ग की जनता खासकर महिला एवम् बच्चो के खुलकर
प्रबल रूप से जाहिर मोदी प्रेम साथ ही, गुजरात की अपने हितों के लिए जागरूक सक्रिय समर्पित जागरूक जनता को भी बहुत बड़ा श्रेय जाता है, और शायद ये ही आजादी बाद गुजरात विधानसभा चुनावों में पहला बार ऐतिहासिक, अभूतपूर्व, 156 सीटे का आंकड़ा प्राप्ति का भी प्रमुख कारण लगता है।
नरोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुबेरनगर की लोकप्रिय चिकित्सक, विनम्र और युवा विधायक विजयी डॉ.पायल कुकरानी के पूर्व विधायक मंत्री डॉ निर्मला सुनील वाधवानी और निर्वतमान विधायक बलराम थावानी के मार्ग पर और बेहतर करने की उम्मीद नरोड़ा विधानसभा क्षेत्र को हैं।
क्षेत्र के सभी प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई देने साथ निर्वतमान विधायक बलराम थावानी डॉ निर्मला सुनील वाधवानी, डॉ मायाबेन कोडवानी, सहित भाजपा नेतृत्व विशेषकर प्रधानमंत्री अपने पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी, पूर्व अध्यक्ष गृहमंत्री अमित शाह,वर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा जी सहित सभी गुजरात भागीदार नेता कार्यकर्ताओं का सभी आभार व्यक्त किया।