भोपाल। मध्य प्रदेश में 2016 से पदोन्नति नही होने से आरक्षित एवम् अनारक्षित दोनो वर्गो के कर्मचारियों में असंतोष को देखते हुए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने गृह विभाग की तरह ही अन्य विभागों में भी पदोन्नत्ती की मांग की है ।
प्रदेश संगठनमंत्री अनिल भार्गव ने प्रदेश सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष को देखते हुए पदोन्नत्ति के लिय चल रही सरकार की मैराथन के क्रम में आगामी मंत्री समिति की बैठक में गृह विभाग की तरह ही सभी विभागों में वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की मांग की है , वर्ष 2016 से लगभग 60 हजार कर्मचारी पदोन्नति के इंतजार में ही सेवानिवृत हो चुके हे । ओर प्रतिमाह कर्मचारी सेवा निवृत होते जा रहे है। श्री भार्गव ने शासन को सुझाव देते हुए कहा कि माननीय न्यायलय के सम्मान हेतु सरकार कर्मचारियों से अंडर टेकिंग भी ले सकती हैं ।पदोन्नति के मामले को बैठको में लटकाने से कर्मचारियों में असंतोष और कार्य का बोझ भी बढ़ता ही जा रहा है ।