Let’s travel together.

कॉलोनाइजर की लापरवाही के चलते कालोनी में रह रहे लोग सेकड़ो फ़ीट दूर से विधुत कनेक्शन लेने पर मजबुर

0 127

अनुराग शर्मा सीहोर

नगर के कुकुरमुत्तों की तरह जगह जगह अवैध कालोनी की भरमार हो गई है तरह तरह के सब्ज साग दिखाकर जनता की आंखों के धूल छोक्कर प्लाट बेच दिए जाते है जबकि कालोनी के नाम पर न तो कालोनियोंके रोड है और न ही बिजली की व्यवस्था सुविधाओं के नाम पर सिर्फ आश्वशन जैसे ही कैलोनिनाइजर कि कालोनी के प्लाट बिके कैलोनिनाइजर नो दो ग्यारह फिर नई जगह पर नई कालोनी ओर फिर वही वादे ओर दावे

नगर के गणेश मंदिर के पीछे इसी तरह की अनेक कालोनी काट कर जनता को समस्त सुविधाओं के वादों के साथ प्लाट बेचकर अब कैलोनिनाइजर रफूचक्कर हो गए है पीछे बचे वो लोग जिन्हनो कालोनियों में प्लाट लेकर अपने सपनो का एक आशियाना इस उम्मीद से तैयार किया कि कालोनी में बिजली , पानी ,रोड , नाली की सुविधा मिलेगी पर कुछ नही मिला अब कालोनी में प्लाट लेकर मकान बनाने वाले लोग बिजली ,पानी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है ऐसी ही अवैध कैलोनिय में बिजली के लोग लोग अस्थाई मीटर लगा कर सेकड़ो फ़ीट दूर से लाइन लेकर अपना काम चला रहे है इनके द्वारा जो अस्थाई कनेक्शन विधुत विभाग से लिया जा रहा है वो अब अन्य राहगीरों व आस पास रहने वालों लोगो के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है विधुत विभाग ने एक ही पोल पर सैकड़ों मीटर लगा दिए जहाँ से खुले आसमान के नीचे से रोड़ के किनारे बास ओर बल्लियों के सहारे मीटर से तार जोड़कर सेकड़ो की संख्या के विधुत के तार अपने अपने आवास तक लोग ने खींच दिए है इनके द्वारा खींचे गए इस तरह के बेतरतीब विधुत के तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस ओर न तो विधुत मंडल ओर न ही जनप्रतिनिधि ओर ओर न प्रसाशन के अधिकारियों की नजर गई है इस प्रकार से लाइट के लिए खींचे गए तारो से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811