घोड़ाडोगरी बैतूल से सचिन अग्रवाल
ग्राम पंचायत बांसपुर एवं ग्राम पंचायत रातामाटी के संयुक्त तत्वधान में आनंद उत्सव 2022 धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ दोनों ग्राम पंचायत वासियों ने मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा सुरेश तुमडा़म सरपंच ग्राम पंचायत बांसपुर, कमलती चुन्नी धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत रातामाटीने की । मुख्य अतिथि मंशुलाल आहके प्राचार्य हाई स्कूल बासंपुर , रामकिशोर मालवीय , चुनियाबाई भोरसे उपसरपंच बांसपुर विशेष अतिथि हसीना पातलसिगं अखंडे जनपद सदस्य ,राजेश भोरसे भगत, कार्यक्रम समन्वयक कुमानसिह वरकड़े, रूपा हीने ।मंच संचालक हेमराज बेले दशरथ धुर्वे ने मंच संचालित किया।
कार्यक्रम संयोजक मनोहर भलावी ,प्रकाश भोरसे राजेश भोरसे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का दोनों ग्राम पंचायत के माता बहनों का एवं बुजुर्गों का विशेष योगदान रहा। उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया।जिसमें विजय प्रतियोगियो को पुरुस्कार वितरित किये गए।
कब्बड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार धाडगाव,द्वितीय पुरस्कार-सालीढाना
तृतीय पुरस्कार लोहारढाना को दिया गया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार मीना धुर्वे,द्वितीय पुरस्कार-पुष्षा जी,तृतीय पुरस्कार देवकी उइके को प्रदान किया।रस्सी खींच प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बांसपुर,द्वितीय पुरस्कार सालीढाना को प्रदान किया गया।डंडार में प्रथम पुरस्कार बांसपुर-रातामाटी, को दिया गया।